मेरा तो करोड़ जन्मों तक यही हठ रहेगा कि या तो शिवजी को वरूँगी, नहीं तो कुमारी ही रहूँगी। स्वयं शिवजी सौ बार कहें, तो भी नारदजी के उपदेश को न छोड़ूँगी॥ (२/२)
उठो, उठो, गोविंदा, ब्रह्मांड के भगवान, नींद छोड़ो। जब आप सो रहे होंगे, हे ब्रह्मांडनायक, यह संसार सो जाएगा। उठो, हे वराह, आपने पृथ्वी को अपने दाँतों से उठा लिया है। हे हिरण्याक्ष के जीवन का नाश करने वाले, तीनों लोकों में मंगल प्रदान करें।